Комментарии:
IVF से मेरा नुकसान हुआ
नमस्कार आज मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं जो मेरे साथ हुआ
मैंने दिल्ली से इंदिरा आईवीएफ सेंटर से आईवीएफ करवाया था डॉ अरविंद से मुझे बताया गया कि दो एंब्रियो ट्रांसफर करें हैं उसके बाद 15 दिन बाद बुलाया गया सेंटर दिल्ली में फिर उन्होंने सोनोग्राफी अल्ट्रासाउंड डॉ वंदना गोयल करा फिर उन्होंने मुझे बताया कि आपके दो बेबी हैं मुझे अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट की थी उसके 20 दिन बाद फिर बुलाया फिर अल्ट्रासाउंड करा डॉ वंदना गोयल फिर बताया की दो बेबी हैं फिर मैंने सोचा कि बाजार से एक बार अल्ट्रासाउंड करा कर चेक करो मैंने बाजार अल्ट्रासाउंड कराया तो पता चला कि दो बेबी नहीं बल्कि तीन है जिसमें से एक बेबी जो मर गया जिससे इंफेक्शन फैल रहा है मैं फिर दिल्ली पटेल नगर आईवीएफ सेंटर पर अगले दिन फिर गया मैंने अल्ट्रासाउंड करवाया पटेल नगर डॉ वंदना गोयल आईवीएफ सेंटर से तब भी उन्होंने मुझे दो बेबी ही बताएं मेरे पास रिपोर्ट है मैंने फिर बताया कि आप दो बेबी बता रहे हो मैंने बाजार से कराया है तो वह बता रहे हैं तीन बेबी हैं और एक मर गया है तो उन्होंने बोला ऐसा कुछ नहीं है घबराने वाली बात नहीं है यह बोल कर मुझे भेज दिया यह चाहते वहां पर ठीक भी कर सकते थे उस वक्त बेबी की reduction कर सकते थे
मैं हाथ 🙏जोड़कर सभी डॉक्टरों से एक बात पूछना चाहता हूं प्रेगनेंसी में अल्ट्रासाउंड और सोनोग्राफी करते हुए कभी ऐसा हो सकता है कि 9 हफ्ते का बच्चा दिखाई ना दिया हो मेरे पास रिपोर्ट है इंदिराईवीएफ वंदना डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड करा जिसमें नहीं लिखा कि 9 week beby h पर जब मैंने बाजार से कराया तो पता चला कि है 9week का बच्चा जिसका सिर और दिल नहीं है पर बिल्डिंग जा रही है उस बच्चे के शरीर में और इन्फेक्शन भी फैल रहा है जब बाजार से कराया था अल्ट्रासाउंड की भी रिपोर्ट
A 12.week
B 12 week
C 9week Expired
Reduction कर सकते थे
पर नहीं करा क्योंकि इन्होंने अपने पैकेज 18week पूरे करने थे उसके बाद इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं थी
पर मैंने पहले ही बता दिया दूसरे महीने में अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट भी दिखा दी बाजार वाली
पर इन्होंने कुछ नहीं करा और हमें बोला सब ठीक है आप घर जाओ
फिर 18 week पूरे हो गए फिर लेवल टू करवाया Dr Ashutosh sar se
उन्होंने अल्ट्रासाउंड करते हुए मेरी घरवाली से बोला कि इसके 2 बच्चे नहीं बचेंगे अरविंद सर डॉक्टर को बुला कर बताया इसके बाद 23 week 6 day जब हुए तब उसको पेन हुआ
जब तक इंफेक्शन बहुत फैल चुका था उसको बहुत जोर से दर्द होने लगा हम हॉस्पिटल ले गए वहां डिलीवरी करनी पड़ गई इसकी वजह से सब खत्म हो गया सब बर्बाद हो गई डॉ अरविंद
डॉ वंदना चाहते तो ठीक हो सकता 12weekं के टाइम पर उन्होंने ठीक नहीं करा उन्होंने अपने 18 week पूरे करने थे उसके बाद कोई जिम्मेदारी नहीं हॉस्पिटल मैंने बोला था 12week क टाइम अगर
रिडक्शन कर दिया होता तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता भगवान ना करे किसी के साथ जो मेरे साथ डॉक्टर अरविंद डॉ वंदना गोयल दिल्ली पटेल नगर ने किया
MALE 23 WEEK
FEMAEL 23 WEEK
दोनों EXPIRED
मुझे न्याय नहीं मिला
भगवान बच्चों की आत्मा को शांति दे मुझसे कोई भूल हुई हो तो भगवान क्षमा करें......