#jaybaghelsatnami
Ipta Theater heater Group Bilaspur ।। Play Bichoo।। Director Mobin Ahmad।। Jay Baghel
दिनांक १४/५/२०२४ शाम ७:००बजे पं. देवकीनन्दन दीक्षित कन्या शाला के प्रांगण में बिलासपुर इप्टा के द्वारा नाट्य संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें इप्टा बिलासपुर के कलाकारों के द्वारा फ़्रांसीसी नाटककार मौलियर द्वारा रचित नाटक बिच्छू का नाट्य मंचन किया गया। नाटक का निर्देशन मोबिन अहमद जी ने किया।
यह नाटक मनोरंजन, बुद्धि और हास्य से भरपूर है। यह नाटक एक रहमत नाम के ठग की चालाकी, हरकतों और चंचल विश्वासघात के इर्द-गिर्द घूमता है। रहमत, एक चतुर सेवक है, जो दो अमीर आदमी, नवाब बन्ने मियां और नवाब मुन्ने मियां द्वारा नियुक्त किया गया है। रहमत लगातार झूठ बोलता हैं और लोगों को बरगलाता हैं। वह एक घमंडी, तुनकमिजाज इंसान है, जो ऐसे काम करता है जैसे उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं था। हालांकि, उसमे राजनयिक प्रतिभा भी है। वह कहानी के अन्य पात्रों के साथ खेलने और उन्हें उलझाए रखने का प्रबंधन करता है और साथ ही अपने एकमात्र लक्ष्य जो कि प्रेमी जोड़ी को भागने में मदद करना है उसे भी कुशलतापूर्वक पूरा करता है। नवाब के बेटे, अफजल और मुनीर, रहमत की मदद से अपनी प्रेमिकाओं को भगाकर लाने में सफल हो जाते हैं।
नाटक में विभिन्न पात्रों का किरदार इप्टा के निम्नलिखित कलाकारों ने निभाया है :- मुनीर - अमित शुक्ला, रजिया - गरिमा पटेल, हशमत - जितेंद्र पांडेय, बन्ने मियाँ - दिनेश पांडेय, मुन्ने मियाँ - शत्रुघ्न घृतलहरे, निलोफर - लवली चंद्रा, मस्तु - अक्षय पुरुषवानी, अफ़ज़ल - जय बघेल, अहमद - राजेश नितिन वस्त्रकार, रहमत - मोबिन अहमद (निर्देशक) ।
Тэги:
#Ipta_Theater_heater_Group_Bilaspur_।।_Play_Bichoo।।_Director_Mobin_Ahmad।।_Jay_Baghel #jay_baghel_satnami