महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 149 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली भारतीय जनता पार्टी 132 सीटें जीतने में कामयाब हुई, यानि बीजेपी के क़रीब 90 फ़ीसदी उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. इस जीत के पीछे मौजूदा 'महायुति' सरकार की मुख्यमंत्री 'लाडकी बहिन' योजना और प्रदेश में किसानों के लिए सब्सिडी के अलावा विकास के कार्यों पर तो विस्तार से बात भी हो रही है और विश्लेषण भी. लेकिन इस जीत के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका को समझने की भी ज़रूरत है.